बड़ी खबर: CM साय का ऐतिहासिक ऐलान, ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को ₹21 लाख की प्रोत्साहन राशि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है और राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के छत्तीसगढ़ आगमन पर खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। उन्होंने साफ कहा कि सरकार का प्रयास है कि खेलों का बजट बढ़ाया जाए और कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2036 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है। स्वाभाविक रूप से केंद्र सरकार देशभर में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने में जुटी है ताकि भारत अगले दशक में खेलों की महाशक्ति बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है, जिसने सुदूर वनांचल की प्रतिभाओं को एक सुनहरा मंच दिया है।

कार्यक्रम में महासचिव विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment