Chhattisgarh Cabinet expanded: गजेंद्र यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी! छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री बने

Chhattisgarh Cabinet expanded

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करते हुए गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कैबिनेट के सभी सहयोगी स्पष्ट कार्य विभाजन और दायित्व के साथ नई ऊर्जा से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि मंत्रीगण प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम योगदान देंगे।

Chhattisgarh Cabinet expanded list

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राजभवन स्थित छत्तीसगढ़ मंडपम् में राज्यपाल रमेन डेका ने गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा क्षेत्र में जगी नई उम्मीद

गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा मंत्री बनाए जाने से शिक्षा जगत में नई उम्मीदें बंधी हैं। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी अब उन्हीं के कंधों पर होगी।

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के सामने कई चुनौतियाँ हैं –

  • शिक्षकों की कमी
  • विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की दिक्कत
  • ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गिरती गुणवत्ता

अब सबकी निगाहें गजेंद्र यादव पर हैं कि वे इन समस्याओं से कैसे निपटते हैं और शिक्षा व्यवस्था में कितना बदलाव ला पाते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment