CG IAS Transfer List 2025: छत्तीसगढ़ में 10 बड़े प्रशासनिक फेरबदल, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी

CG IAS Transfer List 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों के विभाग और जिम्मेदारियां बदल दी हैं। इस फेरबदल में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि कुछ को उनके मौजूदा पद से हटाकर नई भूमिका सौंपी गई है।

रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय का जिम्मा

जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है। इससे वे सीधे सरकार की कार्यप्रणाली के केंद्र में काम करेंगे।

CGMSC में रितेश अग्रवाल की एंट्री, पद्मिनी भोई साहू का तबादला

  • रितेश अग्रवाल अब छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) के प्रबंध संचालक होंगे।
  • पद्मिनी भोई साहू, जो पहले इस पद पर थीं, अब संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर स्थानांतरित कर दी गई हैं।

रीना कंगाले को आपदा प्रबंधन का भी चार्ज

आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले अब खाद्य विभाग के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की भी सचिव होंगी।

अश्वनी देवांगन और अविनाश चम्पावत की नई भूमिका

  • अश्वनी देवांगनराज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक
  • अविनाश चम्पावतसामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

जयश्री जैन का वन विभाग में तबादला

जयश्री जैन, जो पहले राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत थीं, अब वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव के रूप में सेवाएं देंगी।

CG IAS Transfer List देखें…

CG IAS Transfer List 2025
image 2025 08 05T192132.690

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment