मनेंद्रगढ़, 03 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। प्रदेशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मंच से ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
क्या कहा रेणुका सिंह ने?
विधायक रेणुका सिंह ने कार्यक्रम में कहा –
“सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण रहते हैं, लेकिन रावण के अंत का संकल्प लेना पड़ता है।”
उनके इस बयान को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस का पलटवार
रेणुका सिंह के बयान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा –
“जनता पूछ रही है कि आपकी सरकार में कौन है वो रावण, जो जनता का हक निगल रहा है? अगर समाज में आपको रावण दिखता है तो बताइए, किसके संरक्षण में पल रहा है वो रावण?”
राजनीतिक गलियारों में चर्चा
रेणुका सिंह के इस बयान को लेकर अब सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं। जहां भाजपा समर्थक इसे सामाजिक बुराइयों पर प्रहार का संदेश बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसे सत्ता पर सीधा हमला मान रही है।