बेमेतरा सड़क हादसे में विकलांग हुए भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है कि रायपुर में उनका पूरा इलाज कराया जाएगा।
इसे भी पढ़े.. Chhattisgarh : आपका किसान कार्ड बना है या नहीं, मोबाइल से ऐसे करें चेक
हादसे की पृष्ठभूमि
- जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर सभा में शामिल होने के लिए सूरजपुर जिले से कार्यकर्ताओं की बस रवाना हुई थी।
- बेमेतरा के पास हुए सड़क हादसे में दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हुए।
- दिल्ली एम्स में रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ, लेकिन वे स्थायी रूप से दिव्यांग हो गए।
आर्थिक संकट और नाराजगी
- अब तक 30–35 लाख रुपये इलाज में खर्च हो चुके हैं।
- हर महीने 30–40 हजार रुपये का मेडिकल खर्च जारी है।
- परिवार की जमा पूंजी, पत्नी के जेवर और रिश्तेदारों से लिया गया कर्ज भी खत्म हो गया।
- विशंभर यादव का आरोप है कि भाजपा ने शुरू में सहयोग किया, लेकिन बाद में पूरी तरह उपेक्षा की।
- उनके शिक्षित पुत्रों को नौकरी तक नहीं दिलाई गई।
इच्छा मृत्यु की मांग
- भारी आर्थिक बोझ और शारीरिक पीड़ा के चलते विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
- उनका कहना है कि “जब जीना ही बोझ बन जाए और इलाज का खर्च उठाना संभव न हो, तो मर जाना ही उचित है।”
भूपेश बघेल का भरोसा
- घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यादव और उनकी पत्नी से फोन पर बात की।
- उन्होंने कहा कि रायपुर में उनका पूरा इलाज कराया जाएगा और खर्च की जिम्मेदारी ली जाएगी।
- सोशल मीडिया पर बघेल ने लिखा—
“सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।”
इसे भी पढ़े.. सूरजपुर में शिक्षा माफिया का बड़ा खेल! नोडल प्राचार्य की आईडी हैकिंग या फिर अंदरूनी सांठगांठ?