बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने लूटपाट और अशांति फैलाने वाले आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान सागर डहरे उर्फ रेनी (19 वर्ष), निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, सरकंडा के रूप में हुई है।
शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे
पुलिस के अनुसार आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई।
चाकू बरामद, आरोपी गिरफ्तार
सरकंडा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।