जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी चोरी की गई बाइक को टुकड़ों में काटकर कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई बाइक और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा?
22 अगस्त 2025 की रात बलौदा के रीत ऑटो पार्ट्स गैरेज के सामने से पैशन प्रो बाइक (क्रमांक CG 11 A 9758) और एक पुरानी काइनेटिक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। प्रार्थी प्यारे लाल बघेल की शिकायत पर बलौदा थाने में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक बाइक को टुकड़ों में काटकर पिकअप से कबाड़ी के पास बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने रामपुर-बलौदा रोड पर पिकअप को रोका और सारा राज़ खुल गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पन्नी में छुपाए गए बाइक के कटे हुए पार्ट्स मिले। पूछताछ में पिकअप चालक और उसके साथियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने 12,000 रुपये की कटी हुई मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन (क्रमांक CG 10 BY 1546) जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- अमित चौहान (22), निवासी पहरिया, बलौदा
- देवनारायण चौहान (23), निवासी करमंदी, नैला
- प्रताप सिंह सिदार (19), निवासी बछौद, बलौदा
तीनों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल टीम जांजगीर और बलौदा थाना की पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।