बीजापुर पुलिस का नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार : 16 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

नक्सल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 16 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

541125025 18072227291470032 8358000986564398180 n

अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नक्सली लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं। अभियान के दौरान इन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया।

बरामद हुआ विस्फोटक

कार्रवाई के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान में नक्सलियों के पास से विस्फोटक और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसे नक्सली हमलों में इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे थे।

541552418 18072227282470032 2889743531194969512 n

पुलिस की बड़ी सफलता

बीजापुर पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से नक्सल नेटवर्क को बड़ी चोट पहुँचेगी और आने वाले समय में क्षेत्र में नक्सली गतिविधियाँ और कमजोर होंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment