जशपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! घर से मिला 16 किलो गांजा, बदमाश गिरफ्तार

Big police action in Jashpur

जशपुर। पुलिस के ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बागबहार थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के घर से पुलिस ने 16 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुप्त सूचना पर दबिश

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि कुकरगांव निवासी रामप्रताप यादव अपने घर में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी और उसके परिजन विवाद करने लगे और घर को ताला लगाकर फरार हो गए।

ताला तोड़कर तलाशी

शक होने पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए घर का ताला तोड़ा। तलाशी में सोफे के नीचे, कूलर के अंदर और घर के आंगन में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी (CG14MD5804) से गांजा मिला। कुल 16 किलो गांजा, एक स्कॉर्पियो और एक स्कूटी जब्त की गई।

आरोपी गिरफ्तार, गिरोह पर शिकंजा

मुख्य आरोपी रामप्रताप यादव (50 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

पुलिस का सख्त संदेश

एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्मा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Source- raigarhtopnews

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment