CG NEWS: सूरजपुर का बड़ा फर्जीवाड़ा – एक ही लेक्चरर दो राज्यों के स्कूलों में कर रहा ड्यूटी, दोनों जगह से ले रहा वेतन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल (ओड़गी ब्लॉक) में पदस्थ लेक्चरर राजेश कुमार वैश्य पर आरोप है कि वे एक ही समय में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं और दोनों जगह से वेतन भी ले रहे हैं।

सुबह छत्तीसगढ़ – दोपहर मध्यप्रदेश

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार वैश्य सुबह की पाली में सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर आत्मानंद स्कूल में कक्षाएं लेते हैं। इसके बाद वे सीधा मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँच जाते हैं, जहां वे पिछले तीन सालों से अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ा रहे हैं।

डबल ड्यूटी और डबल सैलरी का खेल

बिहारपुर स्कूल की ड्यूटी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहती है, जबकि मकरोहर स्कूल की कक्षाएं सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक चलती हैं। आरोप है कि राजेश दोनों जगह उपस्थिति दर्ज कर वेतन उठा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा है।

सीमा विवाद और दो निवास प्रमाणपत्र

राजेश मूल रूप से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सिद्धी खुर्द गांव के निवासी हैं। आरोप है कि उन्होंने दोनों राज्यों से अलग-अलग निवास प्रमाणपत्र बनवाए और इसी आधार पर दोनों जगह नौकरी हासिल कर ली। चूंकि बिहारपुर और मकरोहर की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है, इसलिए वे आराम से दोनों स्कूलों में पहुँच पा रहे थे।

जांच की मांग तेज

मामला सामने आने के बाद अब ग्रामीण और स्थानीय लोग शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग भी इस मामले की आंतरिक जांच कराने की तैयारी कर रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment