सारंगढ़, 4 सितंबर 2025। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 30 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों की कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चोरी और खरीद-फरोख्त में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
कार्रवाई की शुरुआत सारंगढ़ निवासी संजय सारथी की शिकायत से हुई थी, जिनकी मोटरसाइकिल 30 अगस्त 2025 को सब्जी बाजार से चोरी हो गई थी।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने चोरी और अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ आरोपी आसपास के जिलों से भी जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
- अंकित देवांगन (25 वर्ष) निवासी रायगढ़
- सचिन कंवर (27 वर्ष) निवासी सारंगढ़
- मनीष यादव (24 वर्ष) निवासी बरमकेला
- अर्जुन साहू (26 वर्ष) निवासी खरसिया
- विकास नेताम (22 वर्ष) निवासी पुसौर
- संतोष कुमार (28 वर्ष) निवासी सारंगढ़
पुलिस की अपील
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से विभिन्न बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और सुरक्षा लॉक का इस्तेमाल जरूर करें।