बलरामपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

chintamani maharaj

बलरामपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस मौके पर फिट इंडिया अभियान के तहत “मोर खेल, मोर गौरव – संडे ऑन साइकिल रैली” का आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

साइकिल रैली का भव्य आयोजन

साइकिल रैली विश्राम गृह से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल खेल मैदान तक पहुंची। सांसद चिंतामणि महाराज ने स्वयं रैली का नेतृत्व किया और युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

WhatsApp Image 2025 08 31 at 7.40.54 PM

खेल प्रतियोगिताओं से बढ़ा उत्साह

खेल मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ वॉलीबॉल प्रतियोगिता से हुआ, जिसका पहला सर्विस सांसद चिंतामणि महाराज ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि –
“राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन हमें अनुशासन, आत्मविश्वास और मित्रता का संदेश देता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता का राज अभ्यास और समर्पण है।”

WhatsApp Image 2025 08 31 at 7.45.09 PM

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता टीमें

राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –

रस्साकसी

  • बालक वर्ग : शा. महाविद्यालय बलरामपुर (विजेता), पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर (उपविजेता)
  • हायर सेकेंडरी : सेजस इंग्लिश मीडियम बलरामपुर (विजेता), सेंट जोसेफ दर्रीडीह (उपविजेता)
  • बालिका वर्ग : शा. कन्या महाविद्यालय बलरामपुर (विजेता), शा. महाविद्यालय बलरामपुर (उपविजेता)

कबड्डी

  • पुरुष वर्ग : ग्रामीण टीम भनौरा (विजेता), पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर (उपविजेता)
  • महिला वर्ग : शा. महाविद्यालय बलरामपुर (विजेता), शा. कन्या महाविद्यालय बलरामपुर (उपविजेता)
  • हायर सेकेंडरी : सेजस इंग्लिश मीडियम बलरामपुर (विजेता), सेंट जोसेफ दर्रीडीह (उपविजेता)

वॉलीबॉल

  • हायर सेकेंडरी : सेंट जोसेफ दर्रीडीह (विजेता), सेजस इंग्लिश मीडियम बलरामपुर (उपविजेता)
  • पुरुष वर्ग : टाउन टीम बलरामपुर (विजेता), मरियमपारा बलरामपुर (उपविजेता)
  • महिला वर्ग : शा. कन्या महाविद्यालय बलरामपुर (विजेता), शा. महाविद्यालय बलरामपुर (उपविजेता)

वाद-विवाद प्रतियोगिता

  • प्रथम : सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर
  • द्वितीय : सेजस जरहाडीह
  • तृतीय : वाग्देवी पब्लिक स्कूल बलरामपुर

सांसद चिंतामणि महाराज ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

संदेश और महत्व

सांसद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को खेलों में करियर बनाने के अपार अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने स्कूलों में वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया और युवाओं से अपील की कि –
“खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।”

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment