बलरामपुर जिला अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत, एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर न होने से थमीं सांसें

बलरामपुर

बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महज़ 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अंबिकापुर रेफर करने के दौरान जिस एंबुलेंस से बच्ची को भेजा गया, उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद ही नहीं था। रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत, किया गया रेफर

ग्राम पंचायत पिंडरा निवासी परिजन अपनी मासूम बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाए। यहां पर्चा बनाकर बच्ची को भर्ती किया गया और ऑक्सीजन भी लगाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया।

एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने से गई जान

परिजनों का कहना है कि अस्पताल से रेफर करने के बाद जो एंबुलेंस मिली, उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं था। लंबा सफर तय करते हुए बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों का गुस्सा, अस्पताल परिसर में हंगामा

बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और देर रात जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अधिकारी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करने की कोशिश की।

स्वास्थ्य विभाग ने माना, हुई लापरवाही

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने भी एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर न होने की पुष्टि की है। उन्होंने परिजनों से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

उठ रहे सवाल

  • जिला अस्पताल से रेफर किए गए मरीज के लिए एंबुलेंस में ऑक्सीजन जैसी बुनियादी सुविधा क्यों नहीं थी?
  • इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?
  • कब तक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की अनदेखी से आम लोगों की जान जाती रहेगी?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment