बलौदाबाजार। “समाधान सेल” से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम बुचीपार और ग्राम कडार में दबिश देकर 3 आरोपियों को देशी मसाला शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
80 पाव देशी मसाला शराब और मोटरसाइकिल जप्त
पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से ₹8000 कीमत की 80 पाव देशी मसाला शराब जब्त की। साथ ही, शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- जैकी तनवानी (23 वर्ष), निवासी भगत सिंह वार्ड, भाटापारा शहर
- सूरज धृतलहरे (21 वर्ष), निवासी भगत सिंह वार्ड, भाटापारा शहर
- राहुल बंजारे (25 वर्ष), निवासी ग्राम कडार, थाना भाटापारा ग्रामीण
समाधान सेल की भूमिका
बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर (94792 20392) की मदद से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।