सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम मदनपुर, तहसील लटोरी निवासी रदिप सिंह ने कथित तौर पर राजस्व मंडल बिलासपुर के आदेश की जाली प्रति बनाकर सरकारी जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश की।
मामला राजस्व मंडल, छत्तीसगढ़ बिलासपुर के प्रकरण क्रमांक विविध/26/ऋक्क-121/95/2023 से जुड़ा है। इस केस में 04 अक्टूबर 2023 को दिए गए आदेश की नकली कॉपी तैयार की गई और उसका इस्तेमाल न्यायालय में लाभ लेने के लिए किया गया।
SDM कोर्ट में पेश हुआ फर्जी आवेदन
जानकारी के मुताबिक, रदिप सिंह ने इस फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर के न्यायालय में खुद उपस्थित होकर आवेदन दिया।
इस पर SDM सूरजपुर ने प्रकरण क्रमांक-202508260300059/अ-63/2024-र25 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान राजस्व मंडल छत्तीसगढ़, बिलासपुर से मिले पत्र (क्रमांक 332/निज सचिव/रा.मं./2024, दिनांक 09.09.2024) के आधार पर दस्तावेज को फर्जी और कूटरचित पाया गया।
FIR दर्ज
जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद संबंधित मामले की रिपोर्ट थाना प्रभारी जयनगर, तहसील लटोरी को भेजी गई। तहसीलदार लटोरी की पहल पर आरोपी रदिप सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने मामले में धारा 334, 337, 340 समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
अब आगे क्या?
प्रशासन की सख्त कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।