सरगुजा के सिंगर स्वप्निल जायसवाल पर हमला: कान-पैर में चोट, दो युवकों पर FIR

Singer Swapnil Jaiswal

अंबिकापुर। सरगुजा के सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वप्निल जायसवाल पर शनिवार देर रात हमला हो गया। अंबिकापुर के दो युवकों ने उन पर मारपीट की, जिसमें स्वप्निल के कान और पैर में गंभीर चोटें आईं। उनका कहना है कि घटना का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, स्वप्निल अपने एक दोस्त के साथ केदारपुर स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे थे। जैसे ही वे कार से उतरे, सत्तीपारा निवासी संजय सिंह ने उन पर हमला कर दिया।

  • चेहरे पर घूंसे और
  • पैरों पर लातों से हमला किया गया।

दोस्त को भी पीटा

स्वप्निल के साथ मौजूद अंकित ताम्रकार, जो गिटार बजाते हैं, उन्हें भी हमलावरों ने पीटा। किसी तरह दोनों मौके से भागकर कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने स्वप्निल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके कान में चोट और पैर में मामूली फ्रैक्चर है।

FIR दर्ज

स्वप्निल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों संजय सिंह और अंकित ताम्रकार के खिलाफ

  • धारा 296,
  • धारा 351 (3) और
  • धारा 115 (2) BNS
    के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है।

कौन हैं स्वप्निल जायसवाल?

whatsapp image 2025 08 24 at 214358b07cedaf 1756052117

स्वप्निल जायसवाल

स्वप्निल सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। वे करीब 10 साल से म्यूजिक और कंटेंट क्रिएशन में एक्टिव हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment