Surajpur में दिनदहाड़े Apache बाइक चोरी, CCTV फुटेज ने खोला राज – 2 आरोपी गिरफ्तार!

Apache bike stolen in broad daylight in Surajpur

सूरजपुर। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखें और सूचना तंत्र को और मजबूत करें।

इसी बीच सूरजपुर शहर में बाइक चोरी का एक मामला सामने आया। 13 अगस्त 2025 को ग्राम मोहली भैयाथान निवासी दिनेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त को उन्होंने अपनी बजाज अपाचे (क्रमांक CG 15 CZ 9444) सूरजपुर के एक पेट्रोल पंप पर खड़ी की थी। जब वे वापस लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी। किसी अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने पर पुलिस को आरोपी का सुराग मिला। लगातार दबिश देने के बाद थाना सूरजपुर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया –

  • मनु सिंह (22 वर्ष), पिता मनकेश्वर, निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव
  • चेतन सिंह (21 वर्ष), पिता नंदलाल, निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव

पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 20 हजार रुपये कीमत की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, जितेन्द्र पटेल और देवनीश की अहम भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment