अंबिकापुर ब्रेकिंग: पेट्रोल पंप पर काम कर रही युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, अफरा-तफरी में लोगों ने पकड़ा हमलावर

मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप

अंबिकापुर, CG Halchal।
शहर में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है मामला?

पीड़ित युवती का नाम भारती टोप्पो बताया जा रहा है, जो पेट्रोल पंप पर काम करती है।
हमलावर युवक देशी कट्टा और चाकू के साथ वहां पहुंचा और देखते ही देखते युवती पर चाकू से कई वार कर दिए।
हमले में घायल युवती को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी

घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। हमले के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment