स्वच्छता पखवाड़ा में ग्राम पंचायत बरौल मे सक्रिय भागीदारी का हुआ आयोजन

सूरजपुर, 27 सितंबर 2025 – विकासखंड भैया थान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत बरौल में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में चौक-चौराहों, दुकानों और हैंडपंप परिसरों की सफाई कर ग्रामीणों और बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

अभियान का नेतृत्व

कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव देवनारायण राजवाड़े और सरपंच पति सरबर सिंह के निर्देशन में हुआ। इसमें उपसरपंच पति प्रतोष कुमार राजवाड़े, पंच बून्दलाल सिंह, रामकुमार प्रजापति, विजेंद्र राजवाड़े, मान सांय सिंह, रामकेश्वर राजवाड़े ने सक्रिय भूमिका निभाई।

WhatsApp Image 2025 09 27 at 6.54.56 PM

स्वच्छता हितग्राही की भागीदारी

स्वच्छता अभियान में स्वच्छता हितग्राही दीदी कैप्टन अनुपा प्रजापति के नेतृत्व में पूर्णिमा राजवाड़े, जमुना प्रजापति, तुलेश्वरी राजवाड़े, सुनीता प्रजापति सहित कई हितग्राही एवं पंचगण शामिल हुए। सभी ने मिलकर विद्यालय एवं पंचायत परिसर को स्वच्छ और आकर्षक बनाया।

सचिव का संदेश

सचिव देवनारायण राजवाड़े ने कहा –

“स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। सभी ग्रामवासी नियमित रूप से अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।”

नारे और जनजागरूकता

पंच, सरपंच और स्वच्छता हितग्राहियों ने अभियान के दौरान नारे लगाए, जिनमें –

  • शौचालय उपयोग,
  • कचरा प्रबंधन,
  • जल संरक्षण

के महत्व पर जोर दिया गया।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

अभियान से प्रभावित होकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और गांव को स्वच्छ रखने में सहयोग का वादा किया। यह आयोजन ग्रामीणों के लिए स्वच्छता का संकल्प बनकर सामने आया।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment