मनेंद्रगढ़ प्रेम प्रसंग की रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार – 1 फरार

Manendragarh Murder

मनेंद्रगढ़। नगर में शुक्रवार देर रात हुई चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस घटना में वार्ड नंबर 2 निवासी करण राठौर की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार चाकू भी जब्त कर लिया गया है।

हालांकि, एक आरोपी अक्कू उर्फ अकरम अब भी फरार है।
मामले में थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 150/2025, धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • ऋतिक मिश्रा (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़
  • रौनील मिश्रा उर्फ कुक्कू (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़
  • भावेश पाटील (26 वर्ष), जलगांव, महाराष्ट्र
  • रशीद खान (27 वर्ष), वार्ड नं. 9 पेंड्रा दफाई, मनेंद्रगढ़
  • अमन केवट उर्फ बुटई (26 वर्ष), वार्ड नं. 11 बस स्टैंड, मनेंद्रगढ़
  • सचिन जैन (42 वर्ष), वार्ड नं. 9 पेंड्रा दफाई, मनेंद्रगढ़
  • प्रभात सौंधिया (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़

क्यों हुई हत्या?

एसपी चंद्रमोहन सिंह के अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले मुख्य आरोपी ऋतिक मिश्रा की अपनी गर्लफ्रेंड से मृतक करण राठौर की बातचीत हुई थी। इसी बात से नाराज होकर ऋतिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

वारदात के बाद आरोपी बाइक से बिलासपुर की ओर फरार हो रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

“असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा” – एसपी

एसपी सिंह ने साफ कहा –
“हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति बनाए रखने पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई करती रहेगी।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक दीपेश सैनी, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, एएसआई राकेश शर्मा, किशन चौहान और साइबर सेल की टीम का बड़ा योगदान रहा।

मनेंद्रगढ़ की इस वारदात ने फिर साबित कर दिया है कि प्रेम प्रसंग की रंजिशें कितनी खतरनाक मोड़ ले सकती हैं। हालांकि, पुलिस की फुर्ती से अब तक 9 आरोपी सलाखों के पीछे हैं और बचे हुए आरोपी की तलाश जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment