CG Breaking News: गर्लफ्रेंड ने रेप केस में फंसाया, जेल से छूटे युवक ने की आत्महत्या! बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर सिर-धड़ से अलग मिली लाश

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। प्यार में धोखा खाने और झूठे केस में फंसने का दर्द एक युवक बर्दाश्त नहीं कर सका। रविवार को उसलापुर रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश दो टुकड़ों में मिली। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा – “जिससे प्यार किया, उसी ने मुझे रेप केस में फंसा दिया और धोखा दिया।”

1759060615324602 1

पूरा मामला

  • मृतक की पहचान गौरव सवन्नी (29 वर्ष) निवासी साकेत अपार्टमेंट, अग्रसेन चौक के रूप में हुई।
  • गौरव पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप का केस दर्ज कराया था और वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
  • शनिवार शाम वह काली शर्ट और पैंट पहनकर घर से निकला और देर रात तक नहीं लौटा।
  • रात करीब 12 बजे रेलवे ट्रैक पर उसका सिर और धड़ अलग-अलग मिला।
1759060609560863 2

सुसाइड नोट में लिखा दर्द

गौरव ने अपने अंतिम पत्र में लिखा:

  • “मैंने जिस लड़की से प्यार किया, उसी ने मुझे धोखा दिया।”
  • “उसने मुझे झूठे रेप केस में फंसा कर जेल भिजवाया।”
  • “अब जीने की हिम्मत नहीं बची।”

पिता का बयान

गौरव के पिता अशोक सवन्नी ने बताया:

  • बेटा कुछ समय पहले नोएडा गया था।
  • शादी डॉट कॉम साइट के जरिए एक युवती से जान-पहचान हुई।
  • दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन युवती ने बाद में रेप केस दर्ज करा दिया।
  • करीब 15 दिन पहले ही गौरव जेल से बाहर आया था और तभी से गहरे तनाव में था।

पुलिस की कार्रवाई

  • सिविल लाइन पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
  • मृतक का सुसाइड नोट बरामद किया गया।
  • पुलिस जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या का कारण केवल युवती द्वारा किया गया धोखा और केस है या इसके पीछे कोई और वजह भी छुपी है।

यह दर्दनाक घटना समाज के सामने रिश्तों में भरोसे, तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment