मवेशी चोरी कर क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में प्रेमनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर।
जिले में मवेशी चोरी और अवैध पशु परिवहन के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। थाना प्रेमनगर पुलिस ने मवेशी चोरी के एक गंभीर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर चोरी के बाद मवेशियों को झारखंड ले जाकर बेचने का प्रयास करने का आरोप है

मामला क्या है

ग्राम रघुनाथपुर निवासी ननकू राम बरगाह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अप्रैल 2025 को उसके दो रास भैंसा, एक भैंस और लखन श्याम की एक भैंस चरने के लिए छोड़ी गई थी जो वापस नहीं लौटी।
रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम मवेशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और बाद में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम किया गया।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

जांच के दौरान थाना चंदौरा से सूचना मिली कि वहां कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 17 रास भैंस-भैंसा बरामद किए गए हैं।
ये सभी मवेशी कान्हा गौशाला जमदेई में रखे गए थे।
प्रार्थी व गवाहों की पहचान में चार मवेशी उन्हीं के निकले, जो प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी किए गए थे।

आरोपी कैसे पकड़े गए

पुलिस ने मवेशी तस्करी में पहले से लिप्त दो आरोपियों —
सईद मुबारक उर्फ गुड्डू (36 वर्ष) एवं एजाजुल अंसारी (30 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मलगा, थाना भटगांव — को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गुड्डू ने कबूल किया कि वे अपने साथी के साथ भैंस-भैंसा चोरी कर उन्हें झारखंड ले जाकर बेचते थे
8 जुलाई 2025 को तीन पिकअप वाहनों में कुल 18 मवेशी लादकर ले जाया जा रहा था, तभी थाना चंदौरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।

कानूनी कार्रवाई

प्रेमनगर पुलिस ने इस मामले में

  • कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10
  • पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ)
  • एवं संबंधित बीएनएस धाराएं
    जोड़ते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में
थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी,
एएसआई रंजीत सोनवानी,
प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा,
आरक्षक दीपक यादव,
सत्यम सिंह एवं महिला आरक्षक सिंधू कुजूर की सक्रिय भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment