भटगांव/सूरजपुर।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना भटगांव पुलिस ने मीना बाजार परिसर में चल रहे जुआ खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम, स्ट्राईकर व अन्य सामग्री जब्त की है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
03 अक्टूबर 2025 को भटगांव पुलिस को सूचना मिली कि मीना बाजार परिसर के अंदर एक व्यक्ति तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों से पैसे का दांव लगवा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी अरविन्द कनौजिया पिता गोपाल प्रसाद कनौजिया (25 वर्ष), निवासी महगांव खुर्द, जिला अनूपपुर (म.प्र.) को रंगे हाथ जुआ खेलाते पकड़ा गया।
पुलिस को देखकर अन्य जुआड़ी मौके से फरार हो गए।
जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपी से ₹900 नगद, तीन स्ट्राईकर, दो नगमे और काला रंग का पान पत्ती जब्त किया है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
70 प्रतिशत कमीशन देता था संचालक को
पूछताछ में आरोपी अरविंद ने बताया कि वह मीना बाजार संचालक लखन पटेल पिता वेंकट पटेल (65 वर्ष), निवासी जवाहरपारा, जिला बालौद को प्रति खेल के बाद 70% कमीशन देता था, जबकि 30% रकम स्वयं रखता था।
चूंकि यह जुआ मीना बाजार परिसर में संचालक की जानकारी में खेला जा रहा था, इसलिए लखन पटेल को भी गिरफ्तार कर धारा 4(क), 6(क) जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी
दोनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धाराओं के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी एवं उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही।