पटना में रावण दहन से पहले हंगामा: बारिश में भींगकर टूटा रावण का सिर, Gandhi Maidan में अफरा-तफरी

पटना, CG Halchal।
विजयादशमी के मौके पर पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह भव्य रावण दहन की तैयारी चल रही थी। लेकिन इस बार मौसम ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने वाला था, आसमान में काले बादल छा गए और मूसलधार बारिश शुरू हो गई

रावण का सिर टूटकर लटक गया!

बारिश इतनी तेज थी कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले पूरी तरह भीग गए
हालत ये हो गई कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूटकर लटक गया, जिससे देखने वालों में खलबली मच गई।
लोग छाता और बरसात में भीगते हुए रावण दहन देखने के इंतजार में डटे रहे, लेकिन कई जगह अफरा-तफरी भी देखने को मिली।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि बिहार में अगले 4-5 दिनों तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा
प्रदेशभर में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।
नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी और बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा बताया गया है।

किन जिलों में ज्यादा असर?

पिछले 24 घंटे में बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, नालंदा, गोपालगंज और पटना में तेज बारिश से जलजमाव हो गया है। कई इलाकों में सड़कें और घर पानी से भर गए हैं।

आगे क्या?

गांधी मैदान में मौजूद आयोजकों का कहना है कि बारिश थमने के बाद नए सिरे से रावण दहन किया जाएगा। फिलहाल हजारों लोग इस उम्मीद में डटे हैं कि चाहे देर रात ही क्यों न हो, वो रावण दहन देखकर ही लौटेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment