रायपुर। पशु चिकित्सा विभाग के कोरिया ज़िले में एक गंभीर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि तीन साल से लंबित बकाया मानदेय निकालने के एवज में बाबू ने उनसे ऑनलाइन माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए की रिश्वत ली।
पीड़ित कर्मचारी विकास कुमार साहू, जो पशु चिकित्सा सेवाएं बैकुंठपुर, जिला कोरिया में पदस्थ हैं, ने संचालक पशु चिकित्सा को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके अक्टूबर 2022 तक के मानदेय की राशि 23,850 रुपये (नवीन दर के अनुसार) का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। साहू ने दावा किया है कि भुगतान प्रक्रिया आगे बढ़ाने के नाम पर बाबू राजेन्द्र प्रसाद ने गुलाब नामक व्यक्ति के जरिए उनके मोबाइल फोन पे से 1 लाख 18 हजार रुपए वसूले
शिकायत के बाद लौटाई गई रिश्वत
साहू का कहना है कि जब उन्होंने इस पूरे प्रकरण की शिकायत संचालक पशु चिकित्सा से की, तब जाकर फोन पे के माध्यम से ली गई रिश्वत की राशि उन्हें वापस की गई। हालांकि, उनका मानदेय अब तक जारी नहीं किया गया है।
अधिकारी की भूमिका पर सवाल
पीड़ित कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भी की है। साथ ही, उप संचालक श्रीमती विभा सिंह बघेल की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
पत्र में साहू के हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर (6266946375) और विभाग की मुहर मौजूद है। वहीं, आरोपी बाबू राजेन्द्र प्रसाद का मोबाइल नंबर 8462899276 बताया गया है।
कर्मचारी की मांग
विकास कुमार साहू ने बाबू राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायत के बाद रिश्वत की राशि वापस कर दी गई, लेकिन मानदेय भुगतान में अब भी लापरवाही बरती जा रही है।
by Rakesh Kumar
Published On: October 2, 2025 4:48 pm