सारंगढ़-बिलाईगढ़। श्रम विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं श्रम कार्ड पंजीयन शिविर में राजस्व मंत्री श्री टंका राम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस विशेष शिविर में लगभग 800 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री वर्मा ने कहा कि “स्वस्थ श्रमिक ही सशक्त समाज की नींव हैं।” उन्होंने श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार श्रमिकों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।
शिविर में मौजूद श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।