अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया स्टार एलविस यादव की कार को रिंग रोड स्थित नीची होटल के गेट पर हिंदू संगठनों ने रोक लिया। मौके पर जमकर “एलविस यादव मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। स्थिति बिगड़ती देख बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, हिंदू संगठन एलविस यादव और अंजली अरोड़ा के डांडिया-गरबा कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो लोग “अश्लील वीडियो” बनाकर फेमस हुए हैं, उन्हें समाज में मंच नहीं मिलना चाहिए और उनका बहिष्कार होना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। होटल गेट पर बढ़ती भीड़ और नारोंबाजी के कारण एलविस यादव की कार को तुरंत बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि विरोध के चलते उन्हें होटल गेट से ही कार्यक्रम स्थल छोड़ना पड़ा।
क्या हुआ मौके पर:
- हिंदू संगठनों ने होटल गेट पर एलविस यादव की कार रोकी।
- “एलविस यादव मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।
- भारी पुलिस बल तैनात रहा।
- विरोध के चलते कार होटल गेट से बाहर निकल गई और एलविस यादव को भागना पड़ा।
फिलहाल पुलिस हालात पर नज़र बनाए हुए है। अब देखना होगा कि कार्यक्रम आगे हो पाएगा या रद्द किया जाएगा।