सूरजपुर में PM आवास पर बड़ी सख्ती: श्री पाटले ने कहा- लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले

सूरजपुर, 27 सितंबर 2025 – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में हुई समीक्षा बैठक में सभी ग्राम पंचायतों को 10 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

2024-25 का लक्ष्य और प्रगति

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 31,954 आवासों की स्वीकृति मिली।
  • अब तक 16,172 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।
  • शेष आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

तीन दिवसीय समीक्षा बैठक

  • 24 सितंबर: ओड़गी एवं भैयाथान
  • 25 सितंबर: प्रतापपुर एवं प्रेमनगर
  • 26 सितंबर: सूरजपुर एवं रामानुजनगर

बैठक में आवास निर्माण, हितग्राहियों को समय पर राशि भुगतान, मनरेगा मजदूरी राशि के अभिसरण, पात्र परिवारों की स्वीकृति, एवं आगामी गृह प्रवेश/भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई।

कार्रवाई : लापरवाही बर्दाश्त नहीं

समीक्षा में लापरवाही मिलने पर –

  • प्रेमनगर जनपद पंचायत: ग्राम पंचायत केदारपुर एवं महेशपुर के सचिव जगदीश सिंह निलंबित।
  • सूरजपुर जनपद पंचायत: ग्राम पंचायत कल्याणपुर एवं बेलटिकरी के सचिव रामकुमार सिंह एवं संतोष विश्वकर्मा निलंबित।
  • अन्य सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी।

जिला प्रशासन का संदेश

सीईओ श्री पाटले ने कहा –

“प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी पंचायतें 10 अक्टूबर तक अपने लक्ष्य पूरे करें।”

हितग्राहियों के लिए हेल्पलाइन

यदि किसी को आवास निर्माण में समस्या हो तो वे –
📞 हेल्पलाइन नंबर : +91-9244049285 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में उपस्थित

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक पंचायत, जिला समन्वयक आवास योजना, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आवास समन्वयक, पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र शामिल रहे।

यह कदम प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है कि गरीबों के लिए बनी योजना में किसी भी तरह की देरी या अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment