सूरजपुर : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर, 25 सितंबर 2025
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभावन निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी जो शिक्षण सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय स्तर के उच्च व्यावसायिक संस्थाओं जैसे आईआईटी, एआईआईएमएस, आईआईएम, एनएलयू, एमबीबीएस, नीटए आईआईआईटी में चयन उपरान्त प्रवेश प्राप्त करने के लिए तात्कालिक सहायता प्रदान करने के उददेश्य से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना संचालित है।
योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 25 अक्टूबर तक पंजीकृत डाक से अथवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सूरजपुर में जमा कर सकते है। आवेदन का प्रारूप सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला सूरजपुर से अथवा कलेक्टर जिला सूरजपुर के वेबसाईट https://surajpur.nic.in  से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित तिथि समाप्ति पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।
आवेदन वंछित पात्रता के साथ संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करेंः-

  1. विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य हेतु अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल होना चाहिये।
  3. विद्यार्थी को उपरोक्त अनुसार उल्लेखित संस्थान में चयन की पात्रता के साथ ही चयनित होने का प्रमाण-पत्र एवं प्रवेश लेने हेतु संस्था द्वारा जारी सूचना पत्र होना चाहिये।
  4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पालक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख से अधिक नहीं होने चाहिये।
  5. शासकीय सेवकों के आश्रित इस योजना के पात्र नहीं होगें किन्तु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकेगें।
    समाचार क्रमांक/880/ प्रदीप/ विशाल

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment