सूरजपुर। जिले में शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के तहत करोड़ों रुपये की राशि गबन किए जाने का गंभीर आरोप सामने आया है। कांग्रेस ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कलेक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले में आरटीई की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और फर्जी तरीके से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये गबन हो रहे हैं।
कागजों पर संचालित हो रहे फर्जी स्कूल
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी के आधार पर NSUI द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें यह पाया गया कि जिले में 55 से अधिक स्कूल केवल कागजों पर संचालित हैं। वहीं कई स्कूल ऐसे पाए गए जो केवल एक कमरे या बोर्ड लगाकर चलाए जा रहे हैं।
इन स्कूलों में बच्चों के फर्जी नाम दर्ज कर शासन से हर साल भारी-भरकम राशि वसूली जा रही है।
मिलीभगत का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इस गड़बड़ी में स्कूल संचालकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। कागजों पर चल रहे स्कूलों को आरटीई का लाभ देकर भारी भरकम धनराशि का लेन-देन किया जा रहा है।
जांच और कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और फर्जी स्कूल संचालकों व संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वाले
ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष संजय डोसी, वरिष्ठ नेता विमलेश दत्त तिवारी, शक्ति ठाकुर और कुंदन विश्वकर्मा शामिल थे।