सूरजपुर, 17 सितंबर 2025
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) (नियमित एवं पूरक परीक्षा) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दिनांक 25 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर 2025 तक संपन्न होगी।
पात्र प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 18 सितंबर 2025 तक निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रतापपुर के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।