मैनपाट में धर्मांतरण का खुलासा! लालच देकर मासूम आदिवासी बच्चियों को चर्च ले जाई महिला, ग्रामीणों ने पकड़ा

मैनपाट

सरगुजा जिले के मैनपाट में आदिवासी बच्चियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम केसरा की मांझी समुदाय की बच्चियों को एक महिला बिना परिजनों को बताए चर्च ले जा रही थी। स्थानीय युवकों ने रास्ते में रोककर जब सवाल-जवाब किए, तो महिला कोई जवाब नहीं दे पाई। इस दौरान युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

कैसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक रविवार को आरती नाम की महिला 6 बच्चियों को लेकर मैनपाट के बरिमा गांव में आयोजित प्रार्थना सभा में जा रही थी। यह प्रार्थना सभा हर रविवार को पथरई और बरिमा के चर्च में आयोजित होती है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। बच्चियों को बिना अनुमति ले जाते देख सरभंज गांव के युवकों ने महिला से पूछताछ की और इसी दौरान धर्मांतरण का आरोप सामने आया।

पैसों का लालच और ब्रेनवॉश का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि आरती नाम की महिला पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर आदिवासी बच्चियों को चर्च ले जा रही थी। बच्चियों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से दूर करने की साजिश रची जा रही थी। परिजनों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटियां कहां जा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि बरिमा चर्च के लोग आसपास के गांवों से लोगों को हर रविवार प्रार्थना सभा में बुलाते हैं और धीरे-धीरे समाज की परंपराओं और आस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा नेता की चेतावनी – कठोर कार्रवाई हो

मामले को लेकर मैनपाट के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने कहा –
“मांझी-मझवार समाज सनातन धर्म और अपनी परंपराओं का पालन करने वाला समुदाय है। बच्चियों को पैसों का लालच देकर प्रार्थना सभा में ले जाना गंभीर मामला है। इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बच्चियों को चर्च तक लाने के लिए दिहाड़ी में लोग तक रखे जा रहे हैं। हम प्रशासन से इस पर कठोर कदम उठाने की मांग करते हैं।”

प्रशासन पर दबाव

घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे आदिवासी समाज की सदियों पुरानी परंपराएं और संस्कृति खतरे में पड़ जाएंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment