आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 1.5 साल की बच्ची रोती रही पास में

बलरामपुर।
जिला मुख्यालय पुलिस लाइन स्थित आवासीय कॉलोनी में दर्दनाक घटना सामने आई है। आरक्षक संजीव भगत की पत्नी शालेन भगत (33 वर्ष) ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

घटना का विवरण

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात शालेन भोजन के बाद अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर कमरे में सोने चली गई थीं। बच्ची की तबीयत खराब थी, इसलिए उन्होंने पंखा नहीं चलाया।
आरक्षक संजीव दूसरे कमरे में सो रहे थे। तड़के करीब 3:30 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वे कमरे में पहुंचे तो देखा कि शालेन फंदे से लटकी हुई थीं।

बीमारी से थीं परेशान

परिजनों ने बताया कि शालेन भगत कुछ समय से महिलाओं संबंधी बीमारी से परेशान थीं। इसके इलाज के लिए उन्होंने रविवार से छुट्टी भी ली थी और इलाज के लिए बाहर जाना था। लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की सटीक वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment