शादी का झांसा देकर युवतियों का शोषण, जशपुर पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शादी का झांसा देकर शोषण के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चौकी दोकड़ा और थाना दुलदुला क्षेत्र का मामला

पीड़ित युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

आरोपी और धाराएं

  • आरोपी 1: शिवा चौहान (22 वर्ष)
    • अपराध – BNS धारा 64(1), 64(2)(m)
  • आरोपी 2: राम प्रसाद सिंह (21 वर्ष)
    • अपराध – भा.द.वि. धारा 376(2)(द)

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment