भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। दूर के रिश्ते में भांजी लगने वाली युवती की शादी तय होने से नाराज़ युवक ने उस पर एसिड अटैक कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना कैसे हुई?
मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी युवक मुकेश युवती से एकतरफा प्यार करता था। बीते दिनों जब युवती की शादी तय हुई तो मुकेश आगबबूला हो गया। रविवार सुबह वह युवती के घर पहुंचा और खिड़की से सो रही युवती के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया।
तेज़ाब पड़ते ही युवती चीखने लगी। परिजन दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। युवती के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी को
परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश किसी वाहन से भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग करने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और घायल हालत में उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस का बयान
एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि –
आरोपी ने युवती की शादी तुड़वाने के लिए यह कदम उठाया था।
पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।