मनेन्द्रगढ़/एमसीबी। मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं से परेशान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लगातार मोबाइल लूट की वारदातों में शामिल आरोपी आशिक अली (34 वर्ष), पिता मोहम्मद कलीम, निवासी मेन मार्केट खोंगापानी, थाना झगराखाण्ड, जिला एमसीबी (छ.ग.) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से बरामद सामान
- 04 मोबाइल हैंडसेट (कीमत करीब ₹65,000)
- वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल
कब-कब की थी वारदात
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने थाना मनेन्द्रगढ़ और झगराखाण्ड इलाके में कई झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था –
- 15 फरवरी 2025 – प्रियंका सिंह से मोबाइल (₹12,000) लूटा
- 21 जून 2025 – मीरा वर्मा से पर्स, नकद ₹4,250 और मोबाइल (₹19,000) लूटा
- 26 अगस्त 2025 – जान्हवी रजक से मोबाइल (₹12,000) छीना
- 28 अगस्त 2025 – अनामिका आईन्द से मोबाइल (₹22,000) झपटा
कुल मिलाकर आरोपी ने लगभग ₹65,000 के मोबाइल और नकदी की झपटमारी की।
कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने सभी वारदातों को कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए मोबाइल और बाइक बरामद कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में कई पुलिस टीमों का अहम योगदान रहा –
थाना मनेन्द्रगढ़ टीम: प्रभारी उप निरीक्षक सुनील तिवारी, सउनि चेतन रजवाड़े, प्र.आर. हितेश्वर रजवाड़े, सुनील रजक, प्रिंस राय, रवि शर्मा, राकेश शर्मा, आर. परमीत, प्रदीप
साइबर सेल मनेन्द्रगढ़: प्र.आर. पुष्कल सिन्हा, आर. राकेश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव
चौकी खोंगापानी टीम: सउनि राकेश शर्मा (चौकी प्रभारी), प्र.आर. शम्भू यादव, अजय पोया, आर. विरेन्द्र गुप्ता, कृष्णा दास, जितेन्द्र कुमार, कमलेश
पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है।