बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह मंदिर परिसर में पुजारी का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
धारदार हथियार से हमला
मृतक पुजारी की पहचान जागेश्वर पाठक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है।
इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। लोग अब तक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मंदिर के पुजारी की हत्या किसने और क्यों की।