Bhaiyathan College Placement Camp: भैयाथान कॉलेज में आज प्लेसमेंट कैंप – 25 हजार तक सैलरी

bhaiyathan-college-placement-camp

भैयाथान। युवाओं के लिए सुनहरा मौका! शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में आज 25 अगस्त 2025, सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। नामी कंपनियों के प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

वेतन

  • ₹16,000 से ₹25,000 प्रतिमाह तक

कौन शामिल हो सकते हैं?

  • वर्तमान छात्र
  • पासआउट विद्यार्थी
  • बेरोजगार युवा

ज़रूरी दस्तावेज

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं से उच्चतम योग्यता की अंकसूची

ड्रेस कोड

  • वर्तमान छात्र: गणवेश
  • अन्य उम्मीदवार: शालीन परिधान

प्राचार्य सी. बी. मिश्रा ने युवाओं से समय पर उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की है।

यह कैंप रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment