सूरजपुर।
सूरजपुर जिले की पुलिस ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए ग्राम सिरसी में जुए की महफिल को ध्वस्त कर दिया। बसदेई चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 05 अगस्त 2025 को दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 9 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया, और उनके पास से कुल ₹3,220 नगद और जुआ फड़ जब्त किया गया।
पहली दबिश: 6 जुआरी गिरफ्तार, ₹2800 नगद बरामद
पहली कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद जफर (34), जनेश्वर गुप्ता (57), उमाशंकर पाल (20), गौरीशंकर सारथी (21), दादी राम राजवाड़े (31) और संजय कुमार सुरेंद्र (27) — सभी निवासी ग्राम सिरसी को जुए की हालत में पकड़ा।
मौके से ₹2800 नकद और जुआ सामग्री जब्त की गई।
दूसरी दबिश: 3 और पकड़े गए, ₹420 नगद मिला
वहीं, ग्राम सिरसी में ही दूसरी जगह राजेश कुमार (24), रामेश्वर प्रसाद (23) और सच्चिदानंद राजवाड़े (23) को जुआ खेलते हुए दबोचा गया। यहां से ₹420 नगद जब्त किया गया।
जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम की सक्रियता की सराहना
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम – प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, दिलीप, रामकुमार, अशोक केवट, राकेश, और आदित्य ने अहम भूमिका निभाई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई गांवों में चल रहे अवैध जुए के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है।