सूरजपुर : किराना दुकान से 65 हजार की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार – 1 फरार

सूरजपुर

सूरजपुर।
सोनपुर स्थित एक किराना दुकान से नगदी चोरी करने वाले आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

मामला क्या है?

ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी मोहम्मद हदीश अंसारी ने 6 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात उसकी दुकान से करीब ₹65 हजार नगदी चोरी हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर बसदेई चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल सोनवानी (20 वर्ष, शिवप्रसादनगर निवासी) और दीपक कुर्रे उर्फ राजा (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के बाद उन्होंने चोरी की योजना बनाई और दुकान के रोशनदान से अंदर घुसकर गल्ले से नकदी चुरा ली। चोरी की रकम से मोबाइल खरीदे और बाकी खर्च कर दिया।

जब्ती व कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम से खरीदे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment