रायगढ़। प्रदेश में शिक्षकविहीन स्कूलों को स्टाफ मुहैया कराने के लिए शासन ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया लागू की थी। इसके तहत अतिशेष शिक्षकों को नए स्कूलों में पदस्थापना देने के आदेश जारी हुए थे। लेकिन रायगढ़ जिले में अब भी 65 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं दी है।
शिक्षकों का कहना है कि उनकी नई पोस्टिंग प्रक्रिया सही तरीके से नहीं की गई, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। इस मामले में कई शिक्षक संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी, लेकिन शासन ने अपनी प्रक्रिया पर कोई बदलाव नहीं किया।
जेडी कार्यालय में अपील
रायगढ़ जिले के ये 65 शिक्षक अब अपनी शिकायत लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर (JD) कार्यालय बिलासपुर पहुँचे हैं।
- उन्होंने ज्वाइनिंग से इंकार करते हुए अपनी अपील दायर की है।
- फिलहाल, इस पर सुनवाई चल रही है।
- जब तक आदेश नहीं आता, शिक्षक नई पदस्थापना वाले स्कूलों में शामिल नहीं होंगे।
बाकी जिलों में हुई कार्रवाई
रायगढ़ के अलावा जिन जिलों में शिक्षकों ने ज्वाइनिंग से इंकार किया, वहाँ शासन ने उन पर कड़ी कार्रवाई भी की है। ऐसे में रायगढ़ जिले के शिक्षकों पर भी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है।